Home > जीवन-धर्म > 18 मई को है पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और मान्यता

18 मई को है पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और मान्यता

आप सभी को बता दें कि हिन्दू...Editor

आप सभी को बता दें कि हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि को विशेष माना जाता है, कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और हर एक माह के शुक्ल पक्ष की पंद्रहवीं तिथि को पूर्णिमा कहते हैं. कहा जाता है धार्मिक आधार पर इस तिथि का काफी महत्व है और ऐसे में 18 मई के दिन वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि हैं, इस दिन बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाता है. आप सभी को बता दें कि वैशाख पूर्णिमा को सत्य विनायक पूर्णिमा भी कहते हैं और इस दिन धार्मिक कार्य और दान आदि का काफी महत्व माना जाता है. ऐसे में इस बार पूर्णिमा 18 और 19 मई को है.

वैशाख पूर्णिमा 2019 पूर्णिमा तिथि प्रारंभ - 18 मई 2019 को 04:10 बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्ति - 19 मई 2019 को 02:41 बजे

आप सभी को बता दें कि वैशाख पूर्णिमा के दिन सत्य विनायक की पूजा के साथ साथ धर्मराज की पूजा करने की सलाह दी जाती है. इसी के साथ कहते हैं कि इस दिन धर्मराज की पूजा करने से धर्मराज प्रसन्न होते हैं और अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति करते हैं. इसी के साथ वैशाख पूर्णिमा के दिन जो व्रत करता है उसे जीवन में कभी भी अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और इस व्रत के प्रभाव से दरिद्रता दूर हो जाती है. कहते हैं वैशाख पूर्णिमा के दिन के लिए मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी अपने मित्र सुदामा को उनकी दरिद्रता दूर करने के लिए इस व्रत को करने को कहा था और व्रत के प्रभाव से ही सुदामा की दरिद्रता दूर होने लगी थी.

Share it
Top