7 मई को है परशुराम जयंती, जानिए उनके जन्म कहा हुआ
- In जीवन-धर्म 3 May 2019 3:20 PM IST
आप सभी को बता दें कि शाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान परशुराम का जन्म हुआ था, इस कारण से आज के दिन परशुराम जयंती भी मनाते है. कहते हैं भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार माने गये हैं और कलयुग में आज भी ऐसे 8 चिरंजीव देवता और महापुरुष है जो जीवित हैं. इसी के साथ 8 चिरंजीवियों में एक भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम भी हैं और अक्षय तृतीया के दिन ही इनकी जयंती मनाई जाती है. आप सभी को बता दें कि भगवान शिव के परमभक्त परशुराम न्याय के देवता हैं, इन्होंने 21 बार इस धरती को क्षत्रिय विहीन किया था.
केवल इतना ही नहीं इनके क्रोध से भगवान गणेश भी नहीं बच पाये थे और परशुराम में अपने फरसे से वार कर भगवान गणेश के एक दांत को तोड़ दिया था जिसके कारण से भगवान गणेश एकदंत कहलाए जाते है. कहा जाता है मत्स्य पुराण के अनुसार इस दिन जो कुछ दान किया जाता है वह अक्षय रहता है यानी इस दिन किए गए दान का कभी भी क्षय नहीं होता है और सतयुग का प्रारंभ अक्षय तृतीया के दिन से ही हो जाता है.
इस कारण से कहलाए परशुराम- ''पौराणिक कथाओं में बताया गया है भगवान परशुराम का जन्म भृगुश्रेष्ठ महर्षि जमदग्नि द्वारा सम्पन्न पुत्रेष्टि यज्ञ से हुआ. यज्ञ से प्रसन्न देवराज इन्द्र के वरदान स्वरूप पत्नी रेणुका के गर्भ से वैशाख शुक्ल तृतीया को एक बालक का जन्म हुआ था. वह भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं. पितामह भृगु द्वारा सम्पन्न नामकरण संस्कार के अनन्तर राम, जमदग्नि का पुत्र होने के कारण जामदग्न्य और शिवजी द्वारा प्रदत्त परशु धारण करने के कारण वह परशुराम कहलाए.''