Home > जीवन-धर्म > Happy Easter 2019: आज ईस्टर डे है, अपनों को ये मैसेज भेजकर विश करें

Happy Easter 2019: आज ईस्टर डे है, अपनों को ये मैसेज भेजकर विश करें

Happy Easter 2019 Wishes,...Editor

Happy Easter 2019 Wishes, Messages, Wallpaers, Quotes, Watsapp Status: आज ईस्टर डे है. यह ईसाई धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण पर्व है. ईस्टर डे पर अपनों को ये मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं.Happy Easter 2019 Wishes, Messages, Wallpaers, Quotes, Watsapp Status: ईसाई धर्म के लोगों के लिए ईस्टर पर्व बहुत महत्वपूर्ण होता है. ईसाह मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में ईस्टर पर्व मनाया जाता है. इस बार ईस्टर 21 अप्रैल के दिन मनाया जा रहा है. ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के तीसरे दिन ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे, जिसे ईसाई धर्म के लोग ईस्टर संडे के नाम से मनाते हैं. क्रिसमस के अलावा ईस्टर ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व है. चर्च और घरों को मोमबत्तियों से रोशन करते है, घरों की खास-तौर पर सजावट करते हैं. इस पर्व को लोग अपने रिश्तेदारों के साथ धूम-धाम से मनाते हैं, एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.

आप भी ये मैसेज भेजकर अपनों को विश कर सकते हैं.

ऐ खुदा आ गए तुम वापिस पास हमारे

तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे

जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने

चमका दी किस्मत, पुरे किए सपने हमारे

.Happy Easter 2019


लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार

यह दिन दे सबको खुशियां हजार

मन में न रहे किसी के कोई गम

ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम

.Happy Easter 2019


जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों

लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,

प्यार और एक दूसरे का साथ होना

बहुत जरूरी हैप्रभु ईसा मसीह की

असीम कृपा आप पर बनी रहे.

Happy Easter 2019


आए इस जहां में जीसस

लेकर हैप्पीनेस की भरमार

देखकर सूरत तेरी ऐ खुदा

आया सुकून दिल को बेशुमार.

Happy Easter 2019

हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम

मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम

साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का

वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का.

Happy Easter 2019

Tags:    
Share it
Top