स्मिथ ने जवाब दिया-वॉर्म-अप मैच में दर्शकों की हूटिंग का इस तरह से...
- In खेलकूद 27 May 2019 3:19 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा लेकिन इस बल्लेबाज ने हूटिंग का जवाब शतक से दिया और कहा मुझ इससे को फर्क नहीं पड़ता। स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद पहली बार इंग्लैंड की सरजमीं पर कोई मैच खेला जिसमें उन्होंने 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। कुछ ऐसा भी बोले स्मिथ- स्मिथ और उनकी तरह एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले डेविड वॉर्नर जब बल्लेबाजी के लिए आए और जब आउट होकर वापस लौटे तो दर्शकों ने उनकी खूब हूटिंग की। स्मिथ जब अर्धशतक और शतक तक पहुंचे, तब भी उन्हें दर्शकों की फब्तियां सहनी पड़ी। स्मिथ ने कहा, 'हर कोई अपने विचार रखने और किसी व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहते हैं, इसके लिए स्वतंत्र है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इससे परेशान नहीं हूं। मैं इस पर ध्यान नहीं देता। जब मैं क्रीज पर था, तब मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया कि दर्शक क्या कह रहे हैं। स्मिथ ने कहा कि उनका और वॉर्नर का उनके साथियों ने वापसी पर तहेदिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा, 'यह ऐसा है जैसे हम टीम से बाहर ही नहीं हुए थे।