Public Khabar

इस महान बल्लेबाज ने इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इस महान बल्लेबाज ने इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
X

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि कुक भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे जो 7 सितंबर से लंदन में खेला जाएगा।

क्या कमाल का संयोग

एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत एक मार्च 2006 को किया था। नागपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 60, 104* रन की पारी खेली थी। अब वो अपने क्रिकेट करियर का अंत भी भारत के खिलाफ करेंगे। कुक भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। सात सितंबर से लंदन में खेले जाने वाला टेस्ट मैच कुक के करियर का आखिरी टेस्ट मैच या अंतरराष्ट्रीूय मैच होगा।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद किया फैसला

एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पिछले चार मैचों में लगातार खराब किया था और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। 33 वर्ष के कुक भारत के खिलाफ लगातार रन के लिए जूझ रहे थे। भारत के खिलाफ पिछले चार टेस्ट मैच की आठ पारियों में उन्होंने 13,0,21,29,17,17,12 रन ही बनाए थे। कुक के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन पर कई सवाल उठने लगे थे। भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए दो टेेस्ट मैचों की सीरीज में कुक के बल्ले से 70,1,46 रन निकले थे। इस वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी कुक पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और दो मैचों की चार पारियों में उन्होंने 5,2,2,14 रन बनाए थे। वर्ष 2018 कुक के लिए काफी खराब साबित हो रहा था और वो लगातार रन के लिए जूझते नजर आए थे।

इ्ंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट मे बनाए सबसे ज्यादा रन

कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कुक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत एक मार्च 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में किया था और अब तक अपने करियर में उन्होंने 160 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.88 की औसत से 12254 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 294 रन रहा है। वर्ष 2011 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम में उन्होंने 294 रन की पारी खेली थी। कुक ने टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट भी लिया है। उन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 173 कैच पकड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। इसके अलावा वो अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो 11वें नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन-

सचिन तेंदुलकर- 15921

रिकी पोंटिंग- 13378

जैक कैलिस- 13289

राहुल द्रविड़- 13288

कुमार संगकारा- 12400

एलिएस्टर कुक- 12254

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन-

एलिएस्टर कुक- 12254

ग्राहम गूच- 8900

एलेक स्टीवर्ट- 8463

डेविड गॉवर- 8231

केविन पीटरसन- 8181

लगभग चार वर्ष से नहीं खेल रहे थे वनडे क्रिकेट

एलिएस्टर कुक लगभग चार वर्ष से इंग्लैंड की वनडे टीम के बाहर चल रहे थे। इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 16 दिसंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था जहां उन्होंने 32 रन बनाए थे। इसके बाद से उन्हें वनडे टीम में मौका नहीं दिया गया। वनडे क्रिकेट की बात करें तो कुक के नाम पर 92 मैच हैं जिसमें उन्होंने 36.40 की औसत से 3204 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक लगाए थे और 36 कैच उनके नाम पर हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 137 रन था जो उन्होंने 13 फरवरी 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अबूधाबी में बनाया था।

अपने करियर में सिर्फ चार टी20 मैच खेले कुक ने

कुक ने अपने करियर में सिर्फ चार अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेला था। वर्ष 2007 में 28 जून को उन्होंने द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था और इसमें 15 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टी20 मैच सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लिश टीम की तरफ से टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कुक ने चार मैचों में 15.25 की औसत से 61 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन था।

Tags:
Next Story
Share it