Public Khabar

टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान को पड़े ताने, 'कैच तो पकड़ते नहीं... '

टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान को पड़े ताने, कैच तो पकड़ते नहीं...
X

एशिया कप 2018 में पाकिस्तान भारत के खिलाफ दूसरा मुकाबला भी हार गया. इस हार के बाद पाकिस्तान की हर जगह भद पिट रही है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपनी तैयारियों का हवाला देते हुए उसने कई टीम इंडिया को हराने को लेकर बड़ी बड़ी बातों का पिटारा खोला था. लेकिन मैदान पर जब आमना सामना हुआ तो उसकी सारी बोलती बंद हो गई. पाकिस्तान भारत से बैक टू बैक मुकाबले तो हारा ही हारा क्रिकेट फैंस के तानों से भी नहीं बच सका. ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया से हारने पर पाकिस्तानी टीम की जमकर धज्जियां उड़ाई है.

सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने रोहित और धवन के शतकों के दम पर सिर्फ 1 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया. ये विकेटों के लिहाज से भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

Tags:
Next Story
Share it