बिग बी 'कच्छ' के बाद अब इस राज्य के बने ब्रांड एंबेसडर...

बिग बी कच्छ के बाद अब इस राज्य के बने ब्रांड एंबेसडर...
X

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ऐसे एक्टर हैं जिनके चेहरे की चमक देख कर उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते। इस ​इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं जो बहुत जल्दी रिटायर्ड हो चुके हैं लेकिन बिग बी का जलवा आज भी कायम हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदोस्तां' का टी​जर सामने आया जिसमें वह अलग ही अवतार में नज़र आए। बिग बी के फैंस के लिए एक खुशखबरी है।

आपको बता दें तकरीबन 1 साल से बिग बी को उत्तर प्रदेश कुंभ मेला के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कयास लग रहे थे जिसे अब फाइनल कर दिया गया। जी हां, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिग बी को कुंभ मेला 2019 के लिए फाइनल कर लिया हैं । यह फैसला आज ही पर्यटन विभाग द्वारा लिया गया है।

यूपी कुंभ मेला 2019 की ब्रांडिंग और मार्केटिंग का जिम्मा सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी की कपंनी मैक्केन वर्ल्ड ग्रुप को दिया है। बता दें कि जोशी की कंपनी ने काम करना शुरू भी कर दिया है और इसका लोेगो भी तैयार हो गया है। गौतरलब है​ कि फिल्म 'ठग्स आॅफ हिंदुस्तां' के अलावा बिग बी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आने वाले हैं। इसमें वह आलिया, रणबीर और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

Tags:
Next Story
Share it