Public Khabar

रोहित शर्मा के गालों को मोटा कहा तो युवराज सिंह से उलझी रितिका

रोहित शर्मा के गालों को मोटा कहा तो युवराज सिंह से उलझी रितिका
X

इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा वेकेशंस एन्ज्वॉय कर रहे हैं. भारतीय वन-डे टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर से वन-डे सीरीज के लिए तैयार हैं. लेकिन वन-डे सीरीज के लिए टीम में शामिल होने से पहले रोहित छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वन-डे सीरीज अलग-अलग शहरों में खेलनी है. ऐसे में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने उन्हें अभी से मिस करना भी शुरू कर दिया है. रितिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से रोहित की एक तस्वीर शेयर की है.

रोहित शर्मा को लेकर नहीं खत्म हो रही युजवेंद्र चहल और रितिका सजदेह की 'नोकझोंक'

यूं तो रितिका अकसर ही सोशल मीडिया पर रोहित और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार रितिका ने रोहित की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वह अभी से उन्हें मिस कर रही हैं. लेकिन रितिका के इस पोस्ट पर युवराज सिंह ने ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद वह उनसे उलझ गईं.

युवराज सिंह ने रितिका सजदेह के इस पोस्ट पर कमेंट करते लिए लिखा- फैट चीक्स. इस पर रितिका ने जवाब देते हुए लिखा- इनके गाल दुनिया में सबसे प्यारे हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी और खुद के रिश्ते को लेकर कई दिलचस्प खुलासे किए थे. इस इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया कि एक शूट के दौरान वो टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से मिलने गए थे, वहां पर युवराज सिंह और रितिका भी मौजूद थे. रोहित ने बताया कि युवराज ने मुझसे बात करने से पहले ही रोक दिया और कहा कि इसकी तरफ देखना भी मत ये मेरी बहन है. इसके बात उन्होंने बताया मैंने पूरे शूट में रितिका को गुस्से में ही देखा.

शूट पूरा होने के बाद डायरेक्टर ने रोहित को बताया कि सर आपका माइक ऑन नहीं था, इसलिए आपको डायलॉग्स फिर से बोलने पड़ेंगे. इसके बाद रितिका मेरे पास आती हैं और प्यार से कहती हैं कि कोई भी हेल्प चाहिए हो तो मुझे बताना. रोहित ने बताया कि हमारे बीच पहली बातचीत यही थी और इसके बाद हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए और बाद मैं वो मेरी मैनेजर बन गईं और उसके सबकुछ चलता रहा और फिर बाद में हम दोनों ने 13 दिसम्बर 2015 को शादी कर ली.

Tags:
Next Story
Share it