Public Khabar

विराट कोहली ने बताया, क्या रही पहले गेंदबाजी करने की वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद विराट कोहली ने इस बात का कारण भी बताया कि उन्होंने पहले गेंदबाजी क्यों ली. विराट ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को टी20 सीरीज के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला क्योंकि उन्होंने टेस्ट के लिए ज्यादा समय लिया.

विराट ने कहा कि इस वजह से उनकी टीम को पिच को समझने का समय नहीं मिला. हालाकि विराट ने इसकी शिकायत नहीं की क्योंकि इस शेड्यूल में टीम इंडिया की सहमति भी थी. वहीं विराट कोहली कोहली ने उम्मीद जताई कि मुकाबला बढ़िया होने की उम्मीद भी जताई

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. सतह पर्याप्त घास के साथ ठोस लग रही है, हमने अभी ज्यादा समय नहीं गुजारा है, इसलिए हम देखना चाहेंगे कि पिच कैसा व्यवहार करती है. हम जानना चाहते हैं कि किन एरिया में हम बढ़िया स्कोर कर सकते हैं. तैयारी में थोड़ी कटौती हुई थी क्योंकि आपको टेस्ट के लिए ज्यादा समय चाहिए होता है और आपको नेट्स पर होना होता है. अब खेल का समय है तो आपको इसके बारे में सोचना होगा. दोनों ही टीमें एक दूसरे की कमजोरी जानती हैं. यह प्रतिस्पर्धी मैच होने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, "हम भी टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी ही लेते, हमें पहले बल्लेबाजी करने कोई परेशानी नहीं है. विकेट काफी खूबसूरत हैत. हमने उनके खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है. एडम जम्पा को नाथन कुल्टन नाइल की जगह लिया गया है.

भारत ने मैच से एक दिन पहले अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया था. कोहली ने तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों को चुना था. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को भी तीसरे स्पिन विकल्प के तौर पर टीम में जगह मिली थी, लेकिन विराट ने अंत में चहल को अंतिम 11 में नहीं चुकना. वहीं जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है.

विकेट के पीछे की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को दी गई है. वेस्टइंडीज सीरीज में पंत ने दस्ताने नहीं थामे थे. उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की थी. गाबा की विकेट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि तीन गेंदबाजों के साथ जाना भारत के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कप्तान एरॉन फिंच के जिम्मे है. भारत की मजबूत टीम के खिलाफ अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत चाहिए तो फिंच को आगे रहकर रन बनाने होंगे. फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास क्रिस लिन जैसा बल्लेबाज भी है. लिन भी फॉर्म में नहीं है. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था.

Next Story
Share it