आईपीएल से बाहर रह सकता है ये खिलाड़ी, मलिंगा के खेलने पर भी संदेह
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा है कि न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने आईपीएल (IPL) के 12वें सत्र से बाहर रहेंगे जबकि लसिथ मलिंगा का खेलना भी संदिग्ध है. श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मिल्ने अभी तक एड़ी की चोट से उबर नहीं सके हैं. श्रीलंकाई खिलाड़ी मलिंगा को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है.जयवर्धने ने कहा,'' हम मिल्ने की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उसे चार सप्ताह पहले चोट लगी थी और हमें उसकी रिकवरी के लिये इंतजार करना था.''उन्होंने कहा, ''दो सप्ताह पहले हमें रिपोर्ट मिली जिसमें कहा था कि वह 100 फीसदी फिट नहीं है. वह आईपीएल से बाहर रह सकते हैं इसलिये हमें उनके विकल्प की जरूरत है. हम इस पर विचार कर रहे हैं.''IPL-12: अपने पहले मैच में मुंबई से भिड़ेगी दिल्ली, जानिए कब और कहां देखें मैचजयवर्धने ने यह भी कहा कि आईपीएल नीलामी के समय मुंबई इंडियंस को पता नहीं था कि श्रीलंका में 4 से 11 अप्रैल तक घरेलू टी20 टूर्नामेंट होगा, जिसमें वर्ल्ड कप चयन के लिये सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों का खेलना जरूरी होगा. उन्होंने कहा, ''हम इस पर बात कर रहे हैं लेकिन अभी मलिंगा की उपलब्धता के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी.''