Home > खेलकूद > एमएस धोनी ने जब केएल और पूरन को सिखाई विकेटकीपिंग,

एमएस धोनी ने जब केएल और पूरन को सिखाई विकेटकीपिंग,

एमएस धोनी ने जब केएल और पूरन को सिखाई विकेटकीपिंग,

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)...Editor

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई की टीम मुंबई से लोहा लेने की तैयारी कर रही है. इन दोनों के बीच मंगलवार को आईपीएल प्लेऑफ का क्वालिफायर वन मुकाबला होना है. इस मैच में मुंबई की टीम का उत्साह जोरों पर है जो पिछले मैच में कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं चेन्नई की टीम को अपने आखिरी लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फैंस इस मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी की खेल भावना की तारीफ कर रहे हैं.

धोनी ने दी विरोधी टीम को टिप्स

पंजाब और चेन्नई के बीच हुआ मुकाबला वैसे तो हाई प्रोफाइल नहीं था, लेकिन पंजाब की टीम बड़ी जीत से प्लेऑफ का गणित पूरी तरह से बदल सकती थी. पंजाब ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. इस पारी में पंजाब के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों, खास कर धोनी को अंतिम ओवरों में बांध कर रखा. इस पारी के बाद धोनी पंजाब के खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए.

केएल और पूरन को दिए विकेटकीपिंग टिप्स

चेन्नई के पारी के बाद ब्रेक के दौरान धोनी केएल राहुल और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन से बात करते दिखाई दिए. ये दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर भी हैं. मैदान पर धोनी के एक्शन्स देखने पर पता लगा कि धोनी इन दोनों को विकेटकीपिंग टिप्स दे रहे हैं. जैसे ही चेन्नई के ट्विटर पर इन खिलाड़ियों की तस्वीर आई. फैंस ने इसे फौरन वायरल कर दिया.

पूरन और राहुल ने छीना चेन्नई से मैच

इस मैच में मजेदार संयोग यह रहा कि पूरन रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी को ही कैच दे बैठे थे. लेकिन तब तक जीत चेन्नई से काफी दूर जा चुकी थी. पूरन ने इस मैच में तेजी से 36 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पर ले जाकर ही पवेलियन लौटे. वहीं केएल ने ही टीम की जीत की नींव रखी और केवल 36 गेंदों पर 71 रन ठक डाले.

इस मैच में पंजाब के लिए विकेटकीपिंग निकोलस पूरन ने की जबकि केएल राहुल भी टीम के लिए कई बार विकेटकीपिंग कर चुके हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी अपने देश की टीम में नियमित विकेटकीपर नहीं हैं.

Share it
Top