इस मैच में बुमराह की एक गेंद को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर किया ट्रोल...
- In खेलकूद 8 May 2019 10:44 AM IST
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में हराकर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया. लेकिन इस मैच में बुमराह की एक गेंद को लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया.दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 19 ओवर खेल चुकी थी. स्कोर था 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन. बल्लेबाजी छोर पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी खड़े थे. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने पहली ही गेंद नो बॉल फेंकी. इस गेंद पर धोनी कैच आउट हो गए थे लेकिन नो बॉल होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लगी.बुमराह के इस नो बॉल के बाद ट्विटर पर उनकी जमकर क्लास ली गई. वहीं, कई लोगों ने उनकी गेंदबाजी की जमकर सराहना की और वर्ल्ड कप के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. लोगों ने क्या-क्या कहा देखिए ट्विट्स में...इस मैच में मुंबई ने पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 4 विकेट पर 131 रनों के स्कोर पर रोक दिया. फिर 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी.