Home > खेलकूद > इस युवा तेज गेंदबाज की वापसी, विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में हुई...

इस युवा तेज गेंदबाज की वापसी, विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में हुई...

इस युवा तेज गेंदबाज की वापसी, विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में हुई...

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन...Editor

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बल्लेबाज आसिफ अली को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक और मुख्य कोच ने इन दोनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में चुनने का फैसला लिया.आमिर को हुई यह बीमारी- इसी के साथ उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता अब आमिर की चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जो अपने परिजनों के साथ लंदन में हैं. आमिर को चेचक होने की आशंका जताई जा रही है. इसलिए पहले लंदन में उनकी चिकित्सीय जांच की जाएगी जानकारी के अनुसार कप्तान सरफराज अहमद और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने भी इस गेंदबाज पर भरोसा जताया है और उन्हें उबरने का समय दिया है.फिलहाल अनफिट है आमिर- पिछले काफी समय से आमिर अपनी फॉर्म में नहीं थे. इसलिए आमिर को पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किया गया था. मुख्य चयकनर्ता इंजमाम उल हक भी टीम प्रबंधन के साथ सहमत हैं. मगर वह पहले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आमिर 30 मई को शुरू होने वाले विश्व कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएं।

Share it
Top