Home > खेलकूद > विश्व कप को लेकर कर दी निराश करने वाली बात, बांग्लादेश के कप्तान ने पहले ही मान ली हार...

विश्व कप को लेकर कर दी निराश करने वाली बात, बांग्लादेश के कप्तान ने पहले ही मान ली हार...

विश्व कप को लेकर कर दी निराश करने वाली बात, बांग्लादेश के कप्तान ने पहले ही मान ली हार...

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे...Editor

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चेताया कि विश्व कप में सातवीं रैंकिंग वाली टीम की राह आसान नहीं होगी। पिछले सप्ताह आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतने से उत्साहित बांग्लादेशी क्रिकेट प्रेमियों ने विश्व कप में टीम से काफी उम्मीदें लगा रखी है। उसे पहले तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलना है।मुर्तजा ने कहा, 'हमारे लिए राह आसान नहीं है क्योंकि पहले तीन मैचों में काफी मजबूत टीमों से सामना है। इन टीमों के खिलाफ सकारात्मक नतीजे लाना आसान नहीं होगा। पिछले पांच से सात साल में लोगों को उम्मीदें बंधी है कि हम जीतेंगे लेकिन विश्व कप एकदम अलग है। इंग्लैंड में काफी रन बन रहे हैं और हमें उस हिसाब से रणनीति बनानी होगी।' इस विश्व कप में बांग्लादेश की टीम को अपना पहला मैच 2 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इस बार बांग्लादेश का विश्व कप जीतने का सपना तो अभी बहुत दूर है, लेकिन यह टीम लीग प्रारूप के इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से कई टीमों को चौंका सकती है। अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज को भले ही बांग्लादेश आसानी से हरा दे, लेकिन दुनिया की शीर्ष छह टीम में से किसी को हराने में कामयाब रहती है तो वह लीग दौर से आगे बढ़ सकती है।विश्व कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन-वर्ष, मेजबान, सफर1999, इंग्लैंड, ग्रुप स्तर2003, दक्षिण अफ्रीका, ग्रुप स्तर2007, वेस्टइंडीज, सुपर 82011, भारत, ग्रुप स्तर2015, ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनलइस विश्व कप में बांग्लादेश के मैच-दिन, बनाम, समय2 जून, दक्षिण अफ्रीका, 15:005 जून, न्यूजीलैंड, 18:008 जून, इंग्लैंड, 15:0011 जून, श्रीलंका, 15:0017 जून, वेस्टइंडीज, 15:0020 जून, ऑस्ट्रेलिया, 15:0024 जून, अफगानिस्तान, 15:002 जुलाई, भारत, 15:005 जुलाई, पाकिस्तान, 15:00

Share it
Top