भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला: लोगों ने की जीत की दुआ
- In खेलकूद 16 Jun 2019 12:50 PM IST
आज भारत-पाकिस्तान के बीच...Editor
आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. क्रिकेट के फैंस में भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज काफी पुराना है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी टीम की कामयाबी के लिए लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा गोरखपुर में देखने को मिला.
टीम की जीत के लिए लोगों ने बकायदे क्रिकेटर्स के आउटफिट में हवन-पूजन किया. हाथ में बैट और सर पर तिरंगे वाली टोपी पहने लोगों का मंत्रोच्चार के साथ दुआएं मांगने का दौर भी जारी है.भारतीय टीम के लिए किए गए हवन पूजन में बच्चों बूढ़े के अलावा औरतें भी शामिल रहीं और टीम की जीत की मन्नत मांगी.