Home > खेलकूद > न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया: वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया: वर्ल्ड कप

न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया: वर्ल्ड कप

इससे पहले मैदान गीला होने के...Editor

इससे पहले मैदान गीला होने के कारण एजबेस्टन मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच में टॉस में देरी हुई. बारिश के कारण भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पिछला मैच भी रद्द हो गया था. टूर्नामेंट में पांच मैचों में सात अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम तीसरे पायदान पर काबिज है. इस संस्करण में अभी तक उसे एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है.

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका महज तीन अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है. लगातार तीन मैच हारने के बाद पिछले मुकाबले में उसने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी.

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं. अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है. लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है. कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी.

Share it
Top