Home > खेलकूद > रोहित शर्मा की शतकीय पारी और रिकॉर्डों की बारिश में भारत ने अफगानिस्तान को धोया

रोहित शर्मा की शतकीय पारी और रिकॉर्डों की बारिश में भारत ने अफगानिस्तान को धोया

रोहित शर्मा की शतकीय पारी और रिकॉर्डों की बारिश में भारत ने अफगानिस्तान को धोया

भारत ने बेंगलुरु में खेले गए...PS

भारत ने बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अफगानिस्तान को 2 सुपर ओवर के बाद 10 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाए। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमें 16-16 रन बनाकर बराबरी पर रहीं। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने 11 रन बनाए, लेकिन अफगानिस्तान एक ही रन बना सका।


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 114 रन की पारी खेली और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 5वां शतक लगाया। रिंकू सिंह ने 65 रन बनाए और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की।


रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उनके नाम 1648 रन हो गए। उन्होंने पारी में 44वां रन लेते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।


भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक हुए मैचों में पहली बार टोटल स्कोर 400 रन के पार पहुंचा। दोनों टीमों ने मिलाकर 424 रन बनाए, दोनों ही टीमों ने 212-212 रन स्कोर किए।

Share it
Top