Home > खेलकूद > श्रीलंका ने दी अफगानिस्तान को 34 रनों से मात, बारिश से बाधित मुकाबले में...

श्रीलंका ने दी अफगानिस्तान को 34 रनों से मात, बारिश से बाधित मुकाबले में...

श्रीलंका ने दी अफगानिस्तान को 34 रनों से मात, बारिश से बाधित मुकाबले में...

बल्लेबाज कुसल परेरा (78) की...Editor

बल्लेबाज कुसल परेरा (78) की शानदार पारी और नुवान प्रदीप (4 विकेट) व लसिथ मलिंगा (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत

श्रीलंका ने मंगलवार को वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर अफगानिस्तान को 34 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 41 ओवर में 201 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 152 रन पर सिमट गई और मैच हार गई।

पूरा मुकाबला ऐसा रहा- श्रीलंका की तरफ से शानदार प्रदर्शन के लिए नुवान प्रदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की यह पहली जीत है, जबकि अफगानिस्तान को लागातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले मैच में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, जबकि श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराया था। इसी के साथ लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानी टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर लसिथ मलिंगा ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (7) को करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। पहले विकेट के लिए जजई और शहजाद के बीच 34 रन की साझेदारी हुई।

Share it
Top