Public Khabar

एशिया कप में पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस के बाद 6 रातों से नहीं सोए हैं कप्तान सरफराज अहमद

एशिया कप में पाकिस्तान की खराब परफॉर्मेंस के बाद 6 रातों से नहीं सोए हैं कप्तान सरफराज अहमद
X

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने हाल ही में खुलासा किया है कि एशिया कप 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के दौरान 6 रात उन्हें नींद नहीं आई. पाकिस्तान को अबु धाबी में सुपर चार के करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम दुबई में शुक्रवार (28 सितंबर) को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. फाइनल में बांग्लादेश की भिड़त गत चैंपियन भारत से होगी. पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दोनों मैचों में क्रमश: आठ और नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि कप्तानी के दबाव और रन नहीं बनाने के कारण उनकी कई रातें काफी खराब गुजरी. सरफराज ने कहा, ''देखिए, कप्तानी का दबाव हमेशा होता है. पाकिस्तानी कप्तान, चाहे वे कोई भी हों, उन पर हमेशा दबाव होता है.''

उन्होंने कहा, ''बेशक जब आप प्रदर्शन नहीं कर रहे हों और टीम हार रही हो तो अधिक दबाव होता है. सच्चाई यह है कि अगर मैं कहूंगा कि मैं पिछली छह रात से नहीं सोया तो कोई मेरा विश्वास नहीं करेगा लेकिन यह जीवन का हिस्सा है.''

पऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान ने अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम में मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी है जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. तेज गेंदबाज आमिर एशिया कप में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए और उन्हें टीम के दो मैचों की प्लेइंग में भी जगह नहीं मिली.

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिग्गज लेग स्पिनर यासिर शाह से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने 2014 में यूएई में इस टीम के खिलाफ 12 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की 2-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. टीम में बाएं हाथ के स्पिनर शादाब खान और आफ स्पिनर बिलाल आसिफ को भी जगह मिली है. टीम की अगुआई सरफराज अहमद करेंगे.

टीम इस प्रकार है:

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, असद शाफिक, हारिस सोहेल, उस्मान सलाहुदीन, यासिर शाह, शादाब खान, बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद रिजवान

Tags:
Next Story
Share it