ये है दुनिया की सबसे बड़ी कंघी, ऐसे किया जाता है हेअरकट
- In ज़रा हटके 1 April 2019 12:48 PM IST
कंघी बालों के लिए बहुत ज़रूरी है. हर घर में और हर इंसान के पास कंघी तो होती है जिससे वो अपने बाल संवार सकता है. लेकिन कोई कंघी भी चमत्कारी हो सकती है ये आप नहीं जानते होंगे. नहीं जानते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी ही कंघी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको भी हैरान होगी. तो चलिए आपको बता देते हैं क्या है इस कंघी में खास जिसके बारे हम आपको बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें, आज एक ऐसी कंघी सामने आई है जिसे देख सबके होश उड़ जाएंगे, इस कंघी की खासियत यह है की इसका साइज एक नार्मल कंघी से बहुत अलग है. इसके साथ एक बड़ी कैची जिनका साइज भी नार्मल साइज की कंघी से ज्यादा बड़ा है. चांग्शा शहर के 2 टैलेंटेड डिज़ाइनर ने इसे मिलकर बनाया है और रोड पर सबके बाल इसी कंघी व कैंची से काट रहे है.
हेयर स्टाइल सर्विस के नाम से बाल काटने वाले हेयर हेयर स्टाइलिश को कई लोगो ने निंदा मिली, लेकिन एक साहसी लड़की ने आगे बड़ इस नयी कंघी का टेस्ट लिया है. ये देखना आपको भी अजीब लग रहा है. यानि टेस्टिंग के लिए इसे कुछ लोगों के बालों पर इस्तेमाल कर रहे हैं.