VIDEO : इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने अपनी चोट के बारे में दिया यह अपडेट
- In खेलकूद 30 May 2018 1:40 PM IST
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी गर्दन की चोट से उबर रहे हैं. आईपीएल के दौरान लगी चोट का उन्होंने चेकअप कराया तो खबरें उड़ गईं कि उन्हें स्लिप डिस्क है. फिर बीसीसीआई को स्पष्टीकरण देना पड़ा के उन्हें सिर्फ गर्दन की मोच है और उनका अगला फिटनेस टेस्ट 15 जून को होगा. अब खुद विराट ने सोशल मीडिया पर अपनी सेहत का ताजा अपडेट दिया है. विराट की चोट की चोट को लेकर काफी बवाल हुआ था.
विराट टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की जोरों से तैयारी कर रहे थे लेकिन विराट की उम्मीदों तब झटका लग गया जब उनकी गर्दन की चोट सामने आई. पहले तो खबरें उड़ गईं कि विराट इंग्लैंड दौरा भी मिस कर सकते हैं या शायद कुछ मैच. लेकिन बीसीसीआई फौरन ही हरकत में आई उसने विराट के लिए मोर्चा संभाल लिया. बीसीसीआई ने तुरंत ही स्पष्टीकरण देते हुए साफ किया कि विराट की चोट गंभीर नहीं हैं, वे केवल काउंटी क्रिकेट ही नहीं खेल पाएंगे और चोट से उबरने के लिए उन्हें तीन हफ्ते तक रीहैबलिटेशन की जरूरत होगी.
विराट ने हाल ही में ट्विटर पर वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस को अपनी चोट से उबरने के बारे में ताजा जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो में कहा, "हे गाइज, काफी मेहनत हो रही है और रीहैब जारी है. जो बेस्ट कर सकता हूं और जो भी करने की इजाजत है कर रहा हूं. आपसे यह कहना था कि कड़ी मेहनत करते रहें और जोड़ते रहें. कड़ी मेहनत ही एक तरीका है और कड़ी मेहनत हमेशा ही नतीजे देती है. आपका दिन शुभ हो. चियर्स!"
दरअसल विराट पिछले कई महीनों से टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे की योजना बना रहे थे जो आगामी जुलाई में शुरु हो रहा है. टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे बाद से ही विराट ने इस दौरे की तैयारियां भी शुरु कर दी थी. विराट ने योजना बनाई थी कि आईपीएल खत्म होने के बाद वे जून में ही इंग्लैंड चले जाएं और वहां काउंटी क्रिकेट खेलकर इंग्लैंड की कंडीशन्स में ढलने की कोशिश करें जिससे सितंबर में शुरु हो रही इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में उन्हें दिक्कत न हो. इसके लिए विराट ने भारत अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से भी अपना नाम वापस ले लिया था और इंग्लिश काउंटी टीम सरे से करार भी कर लिया था.
विराट की चोटों पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी.
लोगों ने विराट की चोट को लोगों ने अपने अपने तरीके से बयां किया. सोशल मीडिया पर फैंस ने चिंताएं जाहिर की, तो किसी ने आईपीेल को भी दोष दिया. हरभजन सिंह ने कहा, ''अभी दौरे में काफी समय है तो उसकी चोट ठीक हो जाएगी. यह अच्छी बात है कि वह काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उन्हें आराम की जरुरत है. आईपीएल व्यस्त टूर्नामेंट है और इतना आसान नहीं है.'' वहीं टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का कहना था कि विराट कोहली मशीन नहीं है. उन्हें भी आराम चाहिए. आप हर समय बंदूकें तान कर उन्हें मैदान में नहीं उतार सकते.
अभी तय नहीं है विराट आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए खेल पाएंगे या नहीं सभी को उनके 15 जून को होने वाले फिटनेस टेस्ट का बेसब्री से इंतजार है