Home > प्रदेश > उत्तराखंड > थराली उपचुनाव: बीजेपी से बागी हुए गुड्डुलाल अब नहीं लड़ेंगे चुनाव

थराली उपचुनाव: बीजेपी से बागी हुए गुड्डुलाल अब नहीं लड़ेंगे चुनाव

थराली उपचुनाव: बीजेपी से बागी हुए गुड्डुलाल अब नहीं लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी से बागी हुए गुड्डुलाल...Editor

बीजेपी से बागी हुए गुड्डुलाल अब थराली उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों की मानें तो नारायणबगड़ में पार्टी नेताओं ने गुड्डुलाल को मना लिया है।


गुड्डुलाल ने नामांकन पत्र नहीं दाखिल करने का फैसला लिया है। उन्होंने आय प्रमाण पत्र नहीं बनने को नामांकन न करने कारण बताया है।

वहीं गुरुवार को थराली में कई बड़े नेता जुटने वाले हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुद्रप्रयाग से सड़क द्वारा थराली पहुंचेगे। थराली में भाजपा की मुन्नी देवी, कांग्रेस के जीतराम और यूकेडी से कस्बी लाल शाह नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि देहरादून में 28 अप्रैल 2018 को भाजपा में गुड्डू लाल का स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में किया गया था।

Tags:    
Share it
Top