गरीब महिलाओं को सरकार ने दी बड़ी राहत, जिसके बाद दूर हो जाएगी गरीबी
- In उत्तराखंड 17 May 2018 10:58 AM IST
गरीब महिलाओं को सरकार ने बड़ी...Editor
गरीब महिलाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। जिसके बाद रोजगार शुरू करने के लिए दिया जाने वाला ऋण बेहद सस्ता हो जाएगा।
उत्तराखंड सरकार गरीब एवं असहाय महिलाओं को एक प्रतिशत ब्याज पर एक लाख का ऋण देगी। यह ऋण उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए दिया जाएगा।
बुधवार को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। फैसले के मुताबिक, एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण की यह सुविधा उन्हीं असहाय महिलाओं को मिलेगी जो राजकीय पेंशन का लाभ नहीं ले रही होंगी।
योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण, कुक्कुट पालन, मौन पालन समेत कई अन्य कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी। यह ऋण जिला सहकारी बैंकों को माध्यम से दिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने दीन दयाल सामाजिक सुरक्षा कोष योजना में किन्नर श्रेणी को भी शामिल करने का निर्णय लिया है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हुए निर्णय के मुताबिक, किन्नर श्रेणी को भी सामाजिक सुरक्षा कोष से एक फीसदी की दर से एक लाख रुपये तक का ऋण मिल सकेगा। इस कोष का संचालन जनपद स्तर पर बनी कमेटी करती है। मुख्य विकास अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होते हैं।
Tags: #गरीब महिलाओं को