Home > प्रदेश > उत्तराखंड > रायवाला में छत पर सो रहे मजदूर पर गुलदार ने किया हमला और घसीट कर झाड़ी में ले गया

रायवाला में छत पर सो रहे मजदूर पर गुलदार ने किया हमला और घसीट कर झाड़ी में ले गया

रायवाला में छत पर सो रहे मजदूर पर गुलदार ने किया हमला और घसीट कर झाड़ी में ले गया

देहरादून जिले के रायवाला...Editor

देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में एक गुलदार ने मजदूर को अपना निवाला बना लिया। यह मजदूर राजाजी पार्क में झाड़ी कटान का काम करने वाले अन्य मजदूरों के साथ यहां आया था।

सोमवार तड़के तीन बजे यहां फॉरेस्ट चौकी की छत में सो रहे एक मजदूर पर गुलदार ने हमला बोला और उसे झाड़ी में घसीटकर ले गया। मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ राजाजी पार्क में झाड़ी कटान का काम करने आया हुआ था। युवक की पहचान काला सिंह (40) पुत्र बचन सिंह निवासी तुगड़िया डाम द्वितीय रामनगर नैनीताल के रूप में हुई है।
रविवार की रात को वह खांडगांव के पास डांडा बीट की फॉरेस्ट चौकी में छत पर सो गए। इस दौरान तड़के करीब 3 बजे गुलदार ने सोए मजदूर पर हमला किया और उठा कर पास की झाड़ियों में ले गया। उसके साथियों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। युवक को पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश ले जाया गया है।

Tags:    
Share it
Top