सोमवार की सुबह नैनीताल में रोके गए वाहन, वीरभट्टी नंबन वन पर लगा जाम

सरोवर नगरी में सोमवार की सुबह भी वाहन जाने से रोक दिए गए। जिस कारण वीरभट्टी नंबर वन पर जाम लग गया।
इन दिनों नैनीताल में पार्किंग फुल होने चलते शहर में वाहनों को जाने से रोक दिया जा रहा है। जिस कारण बाहर से आए पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले रविवार को एक बार फिर पार्किंग फुल हो गई और पर्यटकों को शटल सेवा से लाना पड़ा। पार्किंग फुल होने के बाद पुलिस ने वाहनों को रूसी बाईपास पर ही रोक लिया। होटलों में बुकिंग कराने के बाद भी पर्यटकों को मोबाइल सिग्नल में गड़बड़ी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा।
सरोवर नगरी रविवार को पर्यटकों से गुलजार रही
सरोवर नगरी रविवार को पर्यटकों से गुलजार रही। सुबह से ही पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया और देर शाम तक पर्यटक नगर में पहुंचते रहे। सुबह से पुलिस रूसी बाईपास पर मुस्तैद रही।
पर्यटकों की सभी बाइकों को नगर रूसी बाईपास पर ही खड़ा करवा लिया गया। चार पहिया वाहन भी बाहर रोके गए, लेकिन पार्किंग खाली होने पर उन्हें नगर में प्रवेश दिया गया।
जबकि बाइकों को पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया। इसका कारण नगर में बाइक पार्किंग न होना बताया गया। दिन भर में रूसी बाईपास पर 200 बाइक पार्क की गईं। बाइक से पार्किंग शुल्क 20 रुपये और चार पहिया वाहन से 100 रुपये लिया गया।