उत्तराखंड में बुधवार से फिर रंग बदल सकता है मौसम
- In उत्तराखंड 19 Jun 2018 12:21 PM IST
बीते सप्ताह बारिश के बाद सोमवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक चिलचिलाती धूप के साथ ही उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। रविवार को बारिश से बंद दो दर्जन से ज्यादा मोटर मार्गों पर भी यातायात सुचारु कर दिया गया है। चार धाम मार्गों पर भी यातायात में कोई बाधा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 20 अथवा 21 जून के बाद यह फिर रंग बदल सकता है।
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक अभी एक सप्ताह दूर है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान आंधी और बारिश के कारण दो लोगों की जान भी गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मौसम साफ रहेगा।
पहाड़ों में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि मानसून अपने निर्धारित समय 29 जून तक पहुंचने के आसार हैं। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि उत्तराखंड में मानसून 22 जून तक पहुंच जाएगा, लेकिन अब इसमें करीब सप्ताह भर का विलंब बताया जा रहा है।