होटल की खिड़की से पचास फीट नीचे गिरा आठ साल का बच्चा, यह बना मौत का कारण
- In उत्तराखंड 2 July 2018 12:13 PM IST
मालरोड स्थित एक होटल के कमरे की खिड़की से गिरकर आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने होटल के कमरे को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे की खिड़कियों में अंदर शीश और बाहर जाली लगी हुई है। पुलिस के अनुसार सभी खिड़कियों की जाली फटी हुई मिली। खिड़की के बहार सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग भी नहीं लगाई गई थी, जोकि मौत का कारण बना।
शनिवार देर रात करनाल हरियाणा निवासी जसप्रीत अपने परिवार के साथ मसूरी आए थे। मसूरी घूमने के बाद वह करीब 11 बजे पिक्चर पैलेस के समीप मालरोड स्थित मेफील्ड होटल में ठहरे थे। कुछ देर बाद अचानक उनका बेटा ओमकार कमरे की खिड़की से लगभग पचास फिट नीचे पक्के पर्स पर गिर गया। आनन फानन बच्चे को कम्युनिटी हॉस्पिटल लगाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के कमरे को कब्जे में ले लिया।