उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी का निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर
- In उत्तराखंड 7 July 2018 12:48 PM IST
शनिवार की सुबह उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी का निधन हो गया। उनकी बिगड़ती हालत को देखकर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया था।
लेकिन धारचूला से हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर के न पहुंच पाने के कारण वह इलाज के लिए हायर सेंटर नहीं जा पाई। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वापस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है।
लोकगायिका को इमरजेंसी में रखा गया था
लोकगायिका कबूतरी देवी को सांस लेने और हार्ट में समस्या के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार रात कबूतरी देवी (73) को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई।
इस पर रात करीब एक बजे उनकी नातिन रिंकू उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची। लोकगायिका को इमरजेंसी में रखा गया था।
कबूतरी देवी की बेटी हेमंती ने बताया कि उनके हाथ-पैर भी काम नहीं कर रहे थे। बता दें कि कबूतरी देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हसे चुकी हैं।