सीएम जनता दरबार मामला: उत्तरा को अब तक नहीं मिला निलंबन नोटिस

सीएम जनता दरबार मामला: उत्तरा को अब तक नहीं मिला निलंबन नोटिस
X

मुख्यमंत्री के जनता मिलन कार्यक्रम में हंगामा और अभद्रता करने के आरोप में निलंबित की गईं शिक्षिका उत्तरा पंत को अभी तक निलंबन का नोटिस नहीं मिला है। जबकि घटना के अगले ही दिन निलंबन आदेश जारी कर दिया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।

बीती 28 जून को जनता दरबार में उत्तरा पंत ने जनता दरबार में हंगामा किया था। नाराज मुख्यमंत्री ने उत्तरा को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। अगले ही दिन उत्तरकाशी के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कृपाल सिंह चौहान ने उनका निलंबन आदेश जारी किया था। उसी दिन देहरादून सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख ने भी उत्तरा बहुगुणा को निलंबित करने की जानकारी दी थी।

आदेश जारी होने के बाद एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन उत्तरा को नोटिस नहीं मिला है। उत्तरा ने बताया कि उन्होंने किसी काम से विभागीय अधिकारियों को फोन किया था। अब अधिकारी उनसे घर का पता मांग रहे है।

2 9 जून को शिक्षिका के निलंबन आदेश जारी किए गए थे। उनके देहरादून के पते पर उसी दिन नोटिस डाक से भेज दिया गया था। विभागीय स्तर पर कार्रवाई जारी है।

Tags:
Next Story
Share it