देवभूमि से दिया जसोदाबेन ने ऐसा संदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी इसपर खास ध्यान
- In उत्तराखंड 30 July 2018 1:24 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने देवभूमि से ऐसा संदेश दिया है , जिस पर स्वयं प्रधानमंत्री का खास ध्यान है।
पीएम मोदी की पत्नी इन दिनों उत्तराखंड के हल्द्धानी में आई हुईं है। इस दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने जहां समाज को संदेश दिया वहीं पीएम मोदी के मन की बात कही। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी खास ध्यान है।
इंदिरानगर में साहू धर्मशाला बनाई गई है। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदा बेन, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, साहू समाज के अध्यक्ष हीरा लाल साहू ने रविवार को इसका उद्घाटन किया। जसोदा बेन ने साहू समाज के सामाजिक कार्यों की सराहना कर धर्मशाला निर्माण पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने समाज को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी प्राथमिकता बताते है। वह हर बार अपने भाषण में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते है। बालिक शिक्षा पर उनका खास ध्यान है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र साहू ने की। साहू समाज के कार्यक्रम में नानक चंद्र राठौर, जसोदा बेन के भाई अशोक मोदी, भाभी यशोदा मोदी, भतीजी कृष्णा मोदी बतौर अतिथि मौजूद रहे। साहू महिला क्लब की अध्यक्ष कमलेश साहू, महामंत्री शशि साहू ने मुख्य अतिथि जसोदा बेन को स्मृति चिह्न भेंट किया। युवा महामंत्री राजेश साहू, रामबाबू साहू के संचालन में हुए कार्यक्रम में हुए कार्यक्रम में साहू समाज के संरक्षक राजाराम साहू, अध्यक्ष योगेंद्र साहू, रामप्रसाद साहू, बाबूलाल साहू, नरेश मुनीम, विपिन साहू, कमल साहू, कन्हैया लाल साहू, मनीष, अरविंद, पवन, मुकेश, महिला अध्यक्ष शिवपति साहू, महामंत्री कुसुम साहू, प्रदीप साहू, राकेश मुनीम आदि थे।
इससे पूर्व जसोदा बेन ने सुबह पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाकर दिनचर्या की शुरुआत की। शीशमहल स्थित शिव मंदिर में शिव लिंग में दूध का अभिषेक कर तुलसी की पूजा की। शीशमहल काठगोदाम में पूजा, अर्चना के दौरान मंदिर के व्यवस्थापक हरीश चंद्र पांडे मौजूद ने उनका स्वागत किया। पूजा में जसोदा बेन के परिजन भी साथ रहे। उन्होंने शीतलाहाट मंदिर में भी पूजा की। इस दौरान पंकज खत्री, बालकिशन, कैलाश नौगाई, पुजारी कैलाश दुर्गापाल, रूपेंद्र नागर, नम्रता सिंह, अभिषेक साह, खेमराज साहू, संगीता साहू, रेखा साहू आदि थे।