देहरादून में झमाझम बारिश, भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे दो जगह बंद
- In उत्तराखंड 18 Aug 2018 2:04 PM IST
शनिवार की सुबह राजधानी देहरादून में गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। वहीं भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे दो जगह बंद हो गया। बदरीनाथ में भी बारिश का दौर जारी है।
देहरादून में सुबह से तेज बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि यह बारिश राजधानी के सभी इलाकों में नहीं हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह से अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। दिन में बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं।
भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला और लामबगड़ में बंद हो गया। चमोली जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जिले में अभी भी 15 से ज्यादा ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग अवरुद्घ पड़े हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को मीलों दूरी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।
दशोली विकास खंड के कुहेड़-मथरपाल सड़क एक माह से अवरुद्घ पड़ी हुई है। जिससे मैड़, ठेली, भोंरा, बेदुला, धारकोट, भतंग्याला, बगना और मथरपाल गांव के ग्रामीण करीब पांच किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। निजमूला घाटी में भी बिरही-निजमूला-पगना सड़क भी एक माह से अवरुद्घ है। अवरुद्घ होने से पाण, ईराणी, झींझी और पगना गांव के ग्रामीण करीब आठ किमी की पैदल दूरी तय कर रहे हैं। घाट, पोखरी, थराली, देवाल, नारायणबगड़ और गैरसैंण क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें भूस्खलन से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई हैं।
महावीर रावत और मोहन सिंह का कहना है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में आलू, बेंगन, टमाटर, राई, मूली का अच्छा उत्पादन हुआ है। लेकिन सड़कें अवरुद्घ होने से ग्रामीण सब्जी को बाजार तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी का कहना है कि बारिश होने से सड़कों को खोलने का काम प्रभावित हो रहा है। रात को हो रही बारिश से आवाजाही के लिए सुचारु की गई सड़क भी मलबा आने से बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि मौसम सामान्य होने के बाद सभी सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।