देहरादून: एडमिशन न मिलने से नाराज छात्र नेत्री ने खाया जहर, कॉलेज में पुलिस फोर्स तैनात
- In उत्तराखंड 31 Aug 2018 1:26 PM IST
देहरादून के डाकपत्थर के शहीद केसरीचंद राजकीय महाविद्यायल में एक छात्र नेत्री ने जहर खा लिया। छात्रा को देख कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि वह कॉलेज में एडमिशन न मिलने से परेशान थी।
छात्रा का आरोप है कि वह बीए पास करने के बाद अब पत्रकारिता विषय में एडमिशन लेना चाहती थी। लेकिन कॉलेज ने रिजल्ट देरी से आउट किया। वहीं एडमिशन की अंतिम तिथि जल्दी की निर्धारित की हुई थी, जिसकी वजह से उसे एडमिशन नहीं मिल सका।
शुक्रवार सुबह छात्रा जहर की बोतल लेकर प्राचार्य के कमरे में घुस गई। इस दौरान वहां अन्य छात्र-छात्राओं की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो छात्रा ने जहर खा लिया। इसके बाद वहां सनसनी फैल गई। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इसके बाद से ही कॉलेज में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।