उत्तराखंड: विस मानसून सत्र का दूसरा दिन, अतिक्रमण पर सदन में विपक्ष का हंगामा

उत्तराखंड: विस मानसून सत्र का दूसरा दिन, अतिक्रमण पर सदन में विपक्ष का हंगामा
X

बुधवार को विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामेदार रही। दूसरे दिन सत्र शुरू होते ही कांग्रेस ने अतिक्रमण के मसले को नियम 310 के तहत लेने की मांग को लेकर हंगामा किया।

इस दौरान कांग्रेसी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इस पर पीठ ने कहा नियम 58 में सुनेंगे। जिसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ।

बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार की ओर से गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

Tags:
Next Story
Share it