इधर पुलिस ढूंढती रही, उधर फरार चल रहे गैंगरेप के आरोपी पहुंच गए तिरुपति बालाजी
- In उत्तराखंड 4 Oct 2018 2:13 PM IST
फरार चल रहे गैंगरेप के दोनों आरोपी शिवांश और मंगलम बालाजी के दर्शन करने पहुंच गए।
यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने दोनों के घर दबिश दी। हालांकि परिजनों ने उन्हें जल्द पुलिस के समक्ष पेश करने का आश्वासन दिया है। उधर, पुलिस ने बपीड़िता का अदालत में कलमबंद बयान दर्ज कराया है।
दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए बुधवार को पुलिस सक्रिय हुई। दबिश देकर उनके परिजनों को थाने में बुलाया।
दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं पुलिस की टीमें
पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि वे तिरुपति बालाजी का दर्शन करने के लिए गए हैं। जल्द घर लौट आएंगे। इधर पुलिस की टीमें दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
सर्विलांस से पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने भी इस मामले में कोतवाल विक्रम सिंह राठौड़ से प्रगति के बारे में जानकारी ली।
कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि गैंगरेप की पीड़िता का बुधवार अदालत में धारा 164 के तहत कदमबंद बयान दर्ज कराया गया है। उसने प्राथमिकी में दर्ज तथ्यों का कितना समर्थन किया है। इसका पता नहीं चल सका है।
ये है मामला
एक चर्चित हत्याकांड के बाद वायरल हुए वीडियो मामले में युवती ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने इस मामले में एमबीपीजी कॉलेज के छात्र अमित रावत, कारोबारी के बेटे शिवांश और जेल कर्मचारी के बेटे मंगलम शर्मा के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने अमित रावत को मुकदमा दर्ज होने के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया। अभी शिवांश और मंगलम फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।