उत्तराखंड: इस नए चेहरे को पार्टी में शामिल कर कांग्रेस खेल सकती है नया दांव
- In उत्तराखंड 5 Oct 2018 2:14 PM IST
राजनीति में उतार चढ़ाव को देखते हुए अभी से चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने नए चेहरे तलाशने शुरू कर दिए हैं।
कांग्रेस के कई दिग्गज अब चुनाव के मैदान से बाहर होते नजर आ रहे हैं, वहीं पार्टी नए चेहरों पर दांव लगाने को तैयार है। यही वजह है कि बृहस्पतिवार को नैनीताल में समाजसेवी एवं शिक्षिका डॉ. भावना भट्ट को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर पार्टी ने आगामी चुनाव की सीट के लिए चेहरे को तलाश लिया है।
भाजपा छोड़कर आए हेम चंद्र आर्य को हल्द्वानी में कुछ माह पहले कांग्रेस की सदस्यता दिलाने से पार्टी में खलबली मच गई थी। हेम को कांग्रेस की सदस्यता की तिथि को लेकर कई बार असमंजस पैदा हो गया था।
अनुग्रह नारायण सिंह ने समाजसेवी एवं शिक्षिका डा.भावना भट्ट को सदस्यता दिलाई
नैनीताल की पूर्व विधायक सरिता आर्या पर आरोप लगते रहे कि हेम की ज्वाइनिंग के लिए उन्होंने कई बार तारीख निरस्त करवाई। लेकिन, अंत में डा. इंदिरा हृदयेश ने हेम को कांग्रेस की सदस्यता दिला ही दी।
नैनीताल क्लब में डा. इंदिरा हृदयेश व उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने समाजसेवी एवं शिक्षिका डा.भावना भट्ट को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
माना जा रहा है कि पार्टी में विधान सभा व पालिका चुनाव के लिए सामान्य महिला उम्मीदवार नहीं थी। सदस्यता लेने के बाद भावना ने सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील भी की जिससे यह जाहिर होता है कि वह चुनाव के मैदान में उतरने का भरपूर प्रयास करेगी।