Public Khabar

मकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, किस्मत से बची परिवार के सदस्यों की जान

हरिद्वार लक्सर मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक मकान की दीवार से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।

घटना पंजनहेड़ी गांव की है। सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक लक्सर की ओर से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। तेज घूम आने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क के कोने पर बने पप्पू के मकान में जा घुसा।

ट्रक मकान से इतनी जोर से टकराया कि दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का आधा हिस्सा मकान में घुस गया। शोर सुनकर आसपास के लोगो मौके की ओर दौड़े।

गनीमत रही कि परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में सो रहे थे और वहां कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे सभी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चालक और क्लीनर दोनों फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को बाहर निकलवाया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं। इस कारण पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं।

Tags:
Next Story
Share it