ट्रेन गुजरने से चंद मिनट पहले रेलवे फाटक तोड़कर टैक पर आया ट्रक
- In उत्तराखंड 25 Oct 2018 2:38 PM IST
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर मोतीचूर फाटक के पास ट्रेन गुजरने से चंद मिनट पहले एक ट्रक रेलवे फाटक तोड़कर पटरी पर आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
जिस वजह से करीब 30 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेज गति से आ रहा खनन से लदा ट्रक संख्या (पीबी 13 जेड 9706) मोतीचूर फाटक तोड़कर पटरी पर आ गया। इस दौरान हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेक पर थी।
लोको पायलेट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
फाटक कर्मी ने तत्काल इसकी सूचना लोको पायलट को दी। इस दौरान ट्रेन फाटक के काफी नजदीक आ गई थी। लोको पायलट ने ट्रेन की स्पीड कम की और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर कुछ दूरी पर ट्रेन को रोक लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को वहां से हटवाया। वहीं लाहौरी और डीएलएस ट्रेन भी आधा घंटा देरी से चली। रायवाला जीआरपी चौकी इंचार्ज मोहन सिंह ने बताया कि मामला हरिद्वार जीआरपी क्षेत्र का है। ट्रक को हरिद्वार जीआरपी ने अपने अंडर में लिया है।