बदरीनाथ और हेमकुंड की चोटियों में हिमपात, मैदानों में बढ़ी सर्दी
- In उत्तराखंड 10 Nov 2018 12:42 PM IST
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला है। मैदानी क्षेत्र देहरादून, हरिद्वार, रुड़की आदि में सुबह हल्के कोहरे के बाद दिनभर चटख धूप खिल रही है, जबकि बदरीनाथ व हेमकुंड की ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। वहीं, मैदानी क्षेत्र में सर्दी बढ़ रही है।
गोपेश्वर में गत शाम के समय करीब एक घंटे तेज बारिश हुई, जिससे समूचे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है। इसके बाद शाम को हेमकुंड और बदरीनाथ की चोटियों में जमकर हिमपात हुआ।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है।
दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 व 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। दून में सुबह व शाम के समय ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन दिन के समय चटख धूप खिली रहेगी।
उधर, पर्यटक स्थल मसूरी में सैलानियों को सुबह एवं शाम को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। यहां अधिकतम तापमान 17.4 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।