Public Khabar

उत्तरकाशी से विकासनगर जा रही बस खाई में गिरी, एक की मौत; नौ घायल

उत्तरकाशी से विकासनगर जा रही बस खाई में गिरी, एक की मौत; नौ घायल
X

उत्तरकाशी के जानकीचट्टी से विकासनगर जा रही निजी कंपनी की बस डामटा के निकट गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब पंद्रह लोग सवार बताए जा रहे हैं। अभी तक दस घायलों को खाई से निकाल लिया गया है। घायलों में एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि बस सुबह जानकीचट्टी से बड़कोट हुए हुए विकासनगर को जा रही थी। डामटा पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में करीब 15 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना पर डामटा और नौगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि गहरी खाई में गिरकर बस यमुना नदी के किनारे पहुंच गई। खाई से दस घायलों को बाहर निकालकर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी अन्य लोगों की तलाश जारी है। वहीं, एक घायल ने डामटा अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Tags:
Next Story
Share it