उत्तराखंड में मंगलवार से करवट बदलेगा मौसम, कई जगह होगी बारिश
- In उत्तराखंड 28 April 2019 6:34 PM IST
उत्तराखंड में मौसम की अनिश्चितता बरकरार है। बीते गुरुवार को बारिश के बाद मौसम कुछ सुकून देने लगा था, लेकिन एकाएक पारे में आए उछाल ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। आलम यह है कि उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय शहरों में पारा तीस डिग्री सेल्सियस के पार है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को मौसम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है, लेकिन मंगलवार से प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दो दिनों में पारे की रफ्तार और बढग़ी। उन्होंने बताया कि इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है, लेकिन मंगलवार से मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
शनिवार देहरादून में सीजन का सबसे गरम दिन साबित हुआ। यहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में यह क्रमश: 38.2 और 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर-----------अधि-----------न्यूनतम
देहरादून-------37.6-----------19.2
मसूरी----------25.9-----------14.9
नई टिहरी-----26.6-----------14.8
हरिद्वार------38.2------------20.1
उत्तरकाशी----35.6-----------14.9
जोशीमठ------25.8------------12.1
अल्मोड़ा-------33.9-----------10.4
नैनीताल-------27.5----------18.0
पंतनगर-------39.1-----------17.8
पिथौरागढ़----30.2-----------13.8
मुक्तेश्वर------28.0-----------12.5
चम्पावत------26.8-----------13.2