कल घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, जानें किस वेबसाइट पर देख सकते हैं
- In उत्तराखंड 29 May 2019 4:50 PM IST
हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। रामनगर से उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कल यानी गुरुवार को घोषित किया जाएगा। परिषदीय अधिकारियों ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है। परीक्षार्थी रिजल्ट www.ubse.gov.in पर देख सकते हैं।
इस बार की बोर्ड परीक्षा में कुल 274817 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल के 149950 व इंटर के 124867 परीक्षार्थी थे। 1317 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। एक मार्च से शुरू हुई परीक्षा 27 मार्च तक चली थी। जबकि परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 20 अप्रैल से चार मई तक चला था। गुरुवार को रामनगर स्थित उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में बोर्ड के सभापति बीएस नेगी द्वारा प्रात: साढ़े दस बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हर साल की भांति इस बार भी हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के आधा घंटे बाद परीक्षार्थी इसे परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.जीओवी.इन पर लॉग इन करके देख सकते हैं। पिछले साल रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था। जिसमें हाईस्कूल का 78.79 व इंटर का 74.57 प्रतिशत रहा था।