झारखंड में महागठबंधन बिखरता हुआ नजर आ रहा

मोदी के विजय रथ को झारखंड में रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मिलकर महागठबंधन बनाया. इसके बावजूद बीजेपी के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा. अब चंद महीनों के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन बिखरता हुआ नजर आ रहा है. सूबे में महागठबंधन के तीन बड़े पार्टनर कांग्रेस, जेएमएम और जेवीएम अपने-अपने राग अलाप रहे हैं, ऐसे में इनके एक साथ लंबे समय तक रहने पर संशय बरकरार है.
Next Story