Public Khabar

वायु' तूफान, उसी वक्त धरती पर आया नन्हा मेहमान: गुजरात

वायु तूफान, उसी वक्त धरती पर आया नन्हा मेहमान: गुजरात
X

गुजरात में 'वायु' का खतरा अभी भी बना हुआ है और आने वाले 24 घंटे बेहद अहम हैं. तटवर्ती इलाकों में तेज हवाओं ने जहां एक तरफ लोगों को डरा रखा है वहीं जाफराबाद में इसी तूफान के बीच एक नन्हें मेहमान ने दुनिया में कदम रखा.

टापू पर बसे गांव सियालबेट में एक गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने के बाद रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने एक असामयिक बच्चे को जन्म दिया. सियालबेट गांव तक जाने का एकमात्र रास्ता बोट ही है.

Next Story
Share it