Public Khabar

जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल का एलान: दिल्ली

जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल का एलान:  दिल्ली
X

बंगाल में पांचवें दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. हड़ताल के समर्थन में दिल्ली, मुंबई से लेकर राजस्थान, केरल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में डॉक्टर अब एकजुट नजर आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स समेत 13 अस्पतालों के जूनियर डॉक्टरों ने भी आज हड़ताल का एलान किया है.

आईएमए ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आज और रविवार को भी जारी रहेगा. इसमें डॉक्टर काले रंग के बिल्ले लगाएंगे और धरना देने के अलावा शांति मार्च निकालेंगे. दिल्ली में आज डॉक्टरों ने काम नहीं करने का फैसला किया है. डॉक्टरों के हड़ताल और प्रदर्शनों की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

Next Story
Share it