दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल रही

दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल रही
X

दिल्ली में सुबह मौसम ने अचानक करवट ली. राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर धूल भरी आंधी चल रही है. मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. यहां गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में बीते कई दिनों से पारा 45 के पार ही रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम की अचानक करवट से राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह 10 बजे तक राजधानी दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. जबकि अन्य दिनों में यह 35 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता था.

Next Story
Share it