शिवराज बेटियों को बचाने के लिए गैर राजनीतिक आंदोलन करेंगे

 शिवराज बेटियों को बचाने के लिए गैर राजनीतिक आंदोलन करेंगे
X

पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों को बचाने के लिए गैर राजनीतिक आंदोलन करेंगे. हाल ही में सूबे में हुई दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं के बाद शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो इसके लिए एक गैर राजनीतिक आंदोलन शुरू करेंगे.

आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई थी और इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए, इस पर मंथन के लिए भोपाल में शनिवार को बैठक रखी गई.

इस बैठक में तय किया गया कि भोपाल में हर मोहल्ले में मोहल्ला समिति बनाई जाएगी. शिवराज सिंह ने इस दौरान बयान दिया कि वो जिस दिन भी भोपाल में रहेंगे एक मोहल्ले में जरूर जाएंगे. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में चल रहे हुक्का लाउंज बंद कराने पर भी जोर दिया.

Next Story
Share it