डॉक्टरों की पिटाई की घटना से गुस्सा बरकरार: बंगाल

बंगाल में डॉक्टरों की पिटाई की घटना से अब तक गुस्सा बरकरार है. इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने देशभर में सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है. इससे सभी गैर-जरूरी सुविधाएं बंद रहेंगी और अस्पतालों के ओपीडी सुबह 6 बजे से बंद रहेंगे. इसके अलावा इंडियन मेडिकल असोसिएशन दिल्ली स्थित आईएमए हेडक्वॉटर्स में 'धरना' आयोजित करेगा. धरना-प्रदर्शन सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन शर्मा ने बताया कि पहली बार कॉरपोरेट अस्पताल भी हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. शर्मा ने कहा एम्स और सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है. हालांकि उनका रुख अभी तक साफ नहीं हुआ है. हाई फीवर हो, चोट लग गई हो, छाती में दर्द हो, हार्ट अटैक आ जाए तो मरीज इमरजेंसी में जाकर इलाज करवाएं. रूटीन ओपीडी बंद रहेगी और रूटीन ऑपरेशन नहीं होगा.
आईएमए के मानद सहायक सचिव डॉ एस के पोद्दार ने दावा किया कि गाइनी की ऑल इंडिया एसोसिएशन फॉक्सी ने लिखित में शामिल होने की बात कही है. रेडियोलॉजिस्ट की एसोसिएशन, जो आईएमए के मेंबर नहीं है उनका भी समर्थन है. आईएमए के सदस्यों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख है जबकि प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों की संख्या 10 लाख के करीब. वहीं हर मेंबर एक अलग एसोसिएशन को रिप्रेजेंट करता है. ऐसे में हड़ताल बड़ी होने की आशंका है.