राहुल अपने जन्मदिन को नहीं मना रहे: दिल्ली

राहुल अपने जन्मदिन को नहीं मना रहे: दिल्ली
X

राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. लेकिन वे इस मौके पर जश्न नहीं मना रहे हैं. ये जरूर है कि राहुल गांधी सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की वजह से जन्मदिन का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है.

जन्मदिन के मौके पर राहुल गांधी से मिलने के लिए सुबह से ही नेताओं का तांता लगा है. प्रियंका गांधी भी अपने भाई के साथ दिखीं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी उनसे मिलने पहुंचे.

Next Story
Share it