ड्राइवर सरबजीत की पिटाई को लेकर विवाद: दिल्ली
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में टेम्पो चालक सरबजीत सिंह की पुलिस द्वारा कथित पिटाई के बाद से तनाव बरकरार है. देर रात सैकड़ों की भीड़ मुखर्जी नगर थाने पहुंच गई और जमकर नारेबाजी की. यही नहीं सड़क पर बैठकर पाठ करने लगे. तनाव की स्थिति को देखते हुए आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.
प्रदर्शनकारी आरोपी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि पुलिस ने जिस बर्बरता से सरबजीत और उनके बेटे को बुरी तरह से पीटा है, वह बेहद शर्मनाक है. बात सिख समुदाय की नहीं है, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. इसलिए हम यहां एकत्र हुए हैं.
गृह मंत्रालय को रिपोर्ट मिली
इस बीच मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने 'पिटाई' के संबंध में अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है. एक अधिकारी ने बताया कि समझा जाता है कि इस रिपोर्ट में दो प्राथमिकियों का जिक्र होगा. एक प्राथमिकी टेम्पो चालक की शिकायत पर जबकि दूसरी प्राथमिकी घटना में घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर की गयी है. टेम्पो चालक के कथित हमले में पुलिसकर्मी के सिर पर सात सेंटीमीटर का गहरा घाव लगा है.