दक्षिण के राज्य में पानी की किल्लत चल रही: तमिलनाडु

तमिलनाडु में इन दिनों पानी की किल्लत चल रही है. लोग पीने के पानी से लेकर और घरेलू कार्यों की जरूरत के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस संकट की वजह से काम पर असर पड़ रहा है तो वहीं स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया जा रहा है. पानी का सर्वाधिक संकट राजधानी चेन्नई में ही दिख रहा है. अब इस मुद्दे ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है. विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने पूरे राज्य में 22 जून को इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी.
DMK का आरोप है कि राज्य में आज जो पानी की किल्लत मची है, उसकी वजह राज्य की ई. पलानीस्वामी सरकार है. यही कारण है कि पार्टी अब सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. राज्य में पानी की किल्लत का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है, मद्रास हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस समस्या पर जवाब तलब किया है.
बता दें कि पानी की कमी के कारण बीते दिनों तमिलनाडु के कई हिस्सों में हिंसक झड़प भी देखने को मिली थी. राज्य में कई इलाके और जलाशय ऐसे हैं, जो पूरी तरह से सूख चुके हैं. वहीं सरकार का दावा है कि ये दिक्कतें राज्य के कुछ ही हिस्सों में है. जहां भी दिक्कत हैं, वहां पर टैंकर के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है.